• Home  
  •  वोट बैंक की राजनीति का शिकार रहा पूर्वोत्तर अब बन रहा है भारत का ग्रोथ इंजन : प्रधानमंत्री
- राष्ट्रीय

 वोट बैंक की राजनीति का शिकार रहा पूर्वोत्तर अब बन रहा है भारत का ग्रोथ इंजन : प्रधानमंत्री

– प्रधानमंत्री ने आइजोल में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन – बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन से पहली बार मिजोरम की राजधानी का सीधा संपर्क भारतीय रेलवे नेटवर्क से हो गया आइजोल, 13 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र पहले ‘वोट […]

– प्रधानमंत्री ने आइजोल में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

– बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन से पहली बार मिजोरम की राजधानी का सीधा संपर्क भारतीय रेलवे नेटवर्क से हो गया

आइजोल, 13 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र पहले ‘वोट बैंक’ की राजनीति का सबसे ज्यादा शिकार रहा, लेकिन केन्द्र सरकार के पिछले 11 वर्षों के निरंतर प्रयासों से यह क्षेत्र आज देश का विकास इंजन बन रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

प्रधानमंत्री ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा, खेल और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री भारी बारिश के कारण राज्य की राजधानी आइजोल स्थित लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच पाए और उन्होंने लेंगेपुई हवाईअड्डे से वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय से देश में कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान ज़्यादा वोट और सीटें पाने वाले क्षेत्रों पर रहा। परिणामस्वरूप, मिज़ोरम जैसे राज्यों सहित पूरे पूर्वोत्तर को इस रवैये से भारी नुकसान उठाना पड़ा। मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि वर्तमान दृष्टिकोण बहुत अलग है और जो लोग पहले उपेक्षित थे, वे अब सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी हाशिए पर थे, वे अब मुख्यधारा का हिस्सा हैं।

मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से लगातार सरकार नॉर्थ ईस्ट के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। ग्रामीण सड़कों, हाई-वे, बिजली, इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क, नल से जल और एलपीजी कनेक्शन जैसी सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है।

प्रधानमंत्री ने बैराबी–सैरांग रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि इससे आइजोल पहली बार देश के रेलवे मानचित्र से जुड़ गया है। यह परियोजना कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद पूरी हुई और अब यह लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इंजीनियरों और श्रमिकों की मेहनत से यह सपना साकार हुआ है।

उन्होंने राज्य की पहली राजधानी-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया। मोदी ने कहा कि यह सिर्फ रेलवे कनेक्शन नहीं बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है, जो किसानों, कारोबारियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए नए अवसर पैदा करेगी।

उन्होंने कहा कि मिजोरम केन्द्र सरकार की एक्ट ईस्ट नीति का अहम हिस्सा है। मिजोरम एक्ट ईस्ट पॉलिसी और उभरते नॉर्थ ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर में प्रमुख भूमिका निभाएगा। कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट प्रोजेक्ट और सैरांग-ह्मावंगबुचुआ रेलवे लाइन से मिजोरम का सीधा संपर्क बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व एशिया से होगा। इससे व्यापार और पर्यटन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, “बेहतर संपर्क व्यवस्था शिक्षा, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी, रोजगार सृजित होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जो लोग पहले उपेक्षित थे, वे अब मुख्यधारा में हैं और जो हाशिए पर थे, वे अब अग्रिम पंक्ति में हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोगों ने हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। उन्होंने लाल्नु रोपुइलियानी और पासल्था खुआंगचेरा जैसे महान व्यक्तित्वों का स्मरण करते हुए कहा कि त्याग, सेवा, साहस और करुणा मिजो समाज की बुनियादी पहचान है। उन्होंने मिजोरम की खेल परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां से फुटबॉल सहित कई खेलों में देश को चैम्पियन खिलाड़ी मिले हैं। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत आधुनिक खेल अवसंरचना का निर्माण किया जा रहा है और हाल ही में राष्ट्रीय खेल नीति—खेलो इंडिया खेल नीति की घोषणा की गई है। यह मिजोरम के युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगी। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट स्टार्टअप्स का बड़ा केंद्र बन रहा है। इस क्षेत्र में लगभग 4,500 स्टार्टअप और 25 इनक्यूबेटर काम कर रहे हैं। मिजोरम के युवा भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हाल में किए गए अगली पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का जिक्र किया और कहा कि इससे जीवन और कारोबार दोनों आसान होंगे। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 से पहले टूथपेस्ट, साबुन और तेल जैसे रोजमर्रा के सामान पर 27 प्रतिशत टैक्स लगता था, जबकि आज केवल 5 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में दवाओं, टेस्ट किट्स और बीमा पॉलिसियों पर भारी टैक्स लगता था, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं महंगी और बीमा सामान्य परिवारों की पहुंच से बाहर हो गया था। उन्होंने कहा, “आज ये सभी सेवाएं और उत्पाद किफायती हो गए हैं। नई दरों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी सस्ती होंगी। 22 सितंबर के बाद सीमेंट और निर्माण सामग्री सस्ती हो जाएगी। कई वाहन कंपनियों ने दाम घटाए हैं, जिससे त्योहारों का सीजन और भी रौनक भरा होगा।”

मोदी ने बताया कि अधिकांश होटलों पर जीएसटी अब केवल 5 प्रतिशत रह गया है, जिससे यात्रा, ठहराव और खानपान सस्ता होगा। इसका सीधा लाभ नॉर्थ ईस्ट जैसे पर्यटन केंद्रों को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख कर कहा कि इस अभियान में हमारे सैनिकों ने आतंक प्रायोजकों को सबक सिखाया। पूरे देश को हमारी सेनाओं पर गर्व हुआ। इस ऑपरेशन में मेड-इन-इंडिया हथियारों ने निर्णायक भूमिका निभाई। देश की अर्थव्यवस्था और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मजबूती राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट की समृद्ध संस्कृति को देश-विदेश में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उल्लेख किया, जिसमें क्षेत्र की हस्तकला, टेक्सटाइल्स और जीआई टैग वाले उत्पाद प्रदर्शित किए गए। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान से नॉर्थ ईस्ट के कारीगरों और किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। मिजोरम का बांस, अदरक, हल्दी और केले देश-विदेश में पहचान बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जिससे भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ और निर्यात क्षेत्र की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक, हर परिवार और हर क्षेत्र के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “एक विकसित भारत का निर्माण तभी होगा जब जनता सशक्त होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि मिजोरम इस यात्रा में अहम योगदान देगा।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

सम्पर्क करें:
स्वामी : फर्स्ट इनफार्मेशन ट्रस्ट
के 1-1303 आई आई टी एल निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू 2 , चाई 5 गौतम बुध नगर , ग्रेटर नोएडा
पिन: २०१३१०

 

Sign Up for Our Newsletter

Phone 1: +91 8090158095,

Phone 2: +91 9506158095 

Email: admin@new.firstinformations.com

फर्स्ट इनफार्मेशन्स.कॉम की उत्पत्ति का कारण ::

“यह सर्वविदित है कि समाज की प्रगति एवं नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए समय पर, सत्य और पारदर्शी सूचना का उपलब्ध होना अनिवार्य है। सूचना के अभाव में नागरिक अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का पूर्ण रूप से निर्वहन करने में असमर्थ रहते हैं। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, जनहित एवं सामाजिक कल्याण की दृष्टि से ” फर्स्ट इनफार्मेशन ट्रस्ट” के अधीन “फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम” की स्थापना की गईं है, जो आईटी एक्ट 2000व 2021 का पालन करने के लिए स्वयं से कटिबद्ध है।

” ईस्वर हमारी रक्षा करें “

FirstInformations  @2025. All Rights Reserved.
error: Content is protected !!