फिरोजाबाद। जनपद के चार थानों की पुलिस ने एसओजी टीम ने छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों ने कैश कंपनी की गाड़ी के चालक के सिर पर प्रहार कर उसे बंधक बनाकर लूट की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से एक करोड़ से अधिक की धनराशि, गाड़िया, मोबाइल, असलाह आदि बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जीके कंपनी जो कि कैश का बड़ा काम करती है। कंपनी ने बैलेंस का रूपया अपने ड्राईवर से गाडी संख्या GJ 18 EB 9724 से कानपुर से आगरा भिजवाया था। 30 सितम्बर की सुबह थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के पास 02 चार पहिया अज्ञात वाहन सवारों ने गाड़ी को रोककर ड्राईवर साइड वाला शीशा तोड़कर यह कैश लूट लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच में पुलिस टीम ने पाया कि कठफोरी टोल पर 02 संदिग्ध चार पहिया वाहन सीसीटीवी में देखे गए जो कि जनपद इटावा में एक ढाबे पर भी जीके कम्पनी की कार के पास संदिग्ध दिखाई दिए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार संदिग्ध गाडी का नम्बर प्राप्त कर पुलिस टीम ने गाडी के नम्बर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद अनुज कुमार, थाना रामगढ़ संजीव दुबे, एसओजी अमित तोमर व थाना मक्खनपुर चमन शर्मा ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर बदमाशों को नरेश पुत्र राकेश कुमार उर्फ भूरी निवासी गाँव अरनी थाना खैर जनपद अलीगढ़, तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला शिवपुरी निवाडी रोड मोदीनगर, थाना मोदीनगर गाजियाबाद, दुष्यन्त पुत्र मोहन सिंह निवासी ओम नगर थाना खैर जिला अलीगढ़, अक्षय पुत्र जयप्रकाश निवासी गली नं0 05 डेरी फार्म गाजीपुर पूर्वी दिल्ली, आशीष उर्फ आशू पुत्र प्रमोद निवासी बहादुरगढ़ थाना बहादुरगढ़ सिटी जनपद बहादुरगढ़ हरियाणा व मोनू उर्फ मिलाप पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी गढबढ जैतपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा को पायनियर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 01 करोड़ 05 हजार तीन सौ दस रूपये, लूट के रूपयों से खरीदा गया एक आईफोन (कीमत 55 हजार रूपये) व लूट के रूपयों से खरीदी गयी एक मोटरसाइकिल की रसीद (कीमत 01 लाख रूपये) व अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुआ है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने जीके कम्पनी के ड्राइवर के सिर पर असलाह की बट से प्रहार किया तथा उसके हाथ पैर बाँधकर सफेद गाडी में डाल दिया था। शातिर बदमाशों नरेश, दुष्यंत व तुषार की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।गिरफ्तार बदमाश नरेश शातिर एवं दुर्दांत अपराधी है जो पिछले एक दशक से लूट एवं गम्भीर अपराधों में शामिल है। यह अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर लूट की घटनाएँ कारित करता है।
