प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाना क्षेत्र में गुरूवार को हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अम्बेडकर नगर जनपद के भैसासुख थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी अमित कुमार पाल(28) पुत्र निदेश कुमार पाल झूंसी थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर तैयारी कर रहा था। गुरूवार को वह अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से कहीं जाने के लिए निकला और रास्ते में सोरांव थाना क्षेत्र में किसी वाहन की टक्कर लगने से अमित कुमार व उसका साथी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अमित कुमार पाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
