प्रयागराज, । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक वृद्ध का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि खुल्दाबाद थाने को शनिवार रात सूचना मिली कि सुल्तानपुर भावा निवासी मोहम्मद शफी 60 वर्ष पुत्र मोहम्मद वहीद का शव घर के अन्दर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
