अयोध्या/मऊ (ऍफ़ आई नेटवर्क) ! उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंस्जिद निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी , यह कहना भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार का है ! श्री कटियार बुद्धवार को अयोध्या में प्रेस से वार्ता कर रहे थे, पत्रकार के द्वारा धन्नीपुर मस्जिद को अनापत्ति प्रमाण पत्र के आभाव में स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्माण को रोक देने पर सवाल किया गया था!

यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद विनय कटियार ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है, उन्होंने कहा कि मुसलमानों को जल्द से जल्द अयोध्या जिला छोड़ देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मंदिर नगरी में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएग
एनबीटी के अनुसार काफी अरसे बाद एक बार फिर उतर प्रदेश के इस जिले से पूर्व सांसद के इस विवादित टिप्पणी के बाद से राजनीती में गर्माहट देखी जा रही है ! राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विनय कटियार की यह विवादित टिप्पणी को आने के बाद से राजनितिक हल्के में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है ! कटियार से पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्रों (एनओसी) को नहीं दिए जाने के कारण धन्नीपुर मस्जिद की योजना को खारिज करने पर उनसे सवाल किया गया जिसके जबाब में कटियार ने कहा की अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले कोई मस्जिद या किसी अन्य मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। विनय कटियार ने आगे कहा कि अयोध्या में रहने वाले मुसलमानों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम उन्हें किसी भी कीमत पर अयोध्या से बाहर निकालेंगे और उसके बाद पूरे उत्साह से दिवाली मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अयोध्या से ‘कोई लेना-देना नहीं है’ और उन्हें जिला खाली करके (सरयू) नदी के पार चले जाना चाहिए। श्री कटियार के इस विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनका दिमाग कमजोर हो गया है। यह देश किसी एक धर्म के अनुयायियों का नहीं है। यह यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोगों का है। उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देना चाहिए। सांसद विनय कटियार एक बड़ा नाम है जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए वर्ष 1984 में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल की स्थापना की थी। बजरंग दल ने अयोध्या राम मंदिर आंदोलन को गति देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसमें विनय कटियार एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे। विनय कटियार को भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 1991, 1996 और 1999 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या (फैजाबाद) शीट से टिकट दिया। वह सांसद भी चुने गए। इसके अलावा 2006 से 2012 और 2012 से 2018 तक भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा।
विनय कटियार अब अपने बयान पर कब तक टिके रहते है इसका इंतज़ार है, कल हो सकता है वे मीडिया पर ही तोहमत लगाने से न चुके, कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया है ! उधर कटियार के बयान ने राजनितिक हल्के में हलचल पैदा कर दिया है ! वे सीधे मुसलमानो को जिले से बाहर जाने को कह रहे है!
सियासी माहौल
उधर कटियार के बयान ने राजनितिक हल्के में हलचल पैदा कर दिया है ! वे सीधे मुसलमानो को से जिले बाहर जाने को कह रहे है! सियासी माहौल में आई गरमी के बाद भाजपा कटियार के बयान से खुद को अलग कर सकती है. विनय कटियार के बयान को उनका ब्यक्तिगत बयान करार दे कर इस मामले से भाजपा पल्ला झाड़ सकती है. उधर मुसलमान नेताओ नेताओ ने भी कटियार के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे है !
