न्यू बैरकपुर, 18 सितम्बर ।
न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र से चाकूबाजी की एक घटना के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने यह कार्रवाई पूजा ठठेरा की शिकायत के आधार पर की जिन्होंने रहरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 17 सितम्बर की देर रात उनके पति के पूर्व साले दीपंकर हालदार उनके घर में जबरन घुस आया। आरोप है कि उसने उनके पिता पर चाकू से हमला किया और हत्या करने की कोशिश की है।
शिकायत के आधार पर न्यू बैरकपुर थाना कांड संख्या 269/25, दिनांक 18.09.2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2)/109/103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित दीपंकर हालदार गोबरडांगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा , जहां पुलिस आगे की पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी ।
