—हथियार तस्कर पूर्वांचल के एक अपराधी को देने के लिए ला रहे थे
वाराणसी, 24 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की स्थानीय इकाई ने मंगलवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर रिंग रोड पर छापेमारी कर तीन शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से एसटीएफ ने 10 अवैध पिस्टल, 15 अदद मैगजीन, 3 मोबाईल फोन और 1700 रूपये नगदी भी बरामद कर लिया।
एसटीएफ के स्थानीय अफसरों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में चंदनी कुंडेसर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर निवासी प्रशांत राय उर्फ जीत पुत्र प्रमोद राय,गंगौली सेमरी बक्सर बिहार निवासी राहुल ठाकुर पुत्र अरविंद ठाकुर,हुत्सेपुर कोठियां नोहनरा गाजीपुर निवासी मुकुन्द प्रधान पुत्र शैलेन्द्र प्रधान है। अफसरों के अनुसार मंगलवार को उन्हें सूचना मिली की शातिर असलहा तस्कर प्रशांत राय भारी मात्रा में असलहा लेकर वाराणसी के तस्करों से मिलने वाला है। सटीक लोकेशन मिलते ही एसटीएफ की स्थानीय टीम ने फरीदपुर रिंगरोड पर घेराबंदी कर ली। इसके बाद वाहन से आ रहे तीनों तस्करों को दबोच लिया।
अफसरों के अनुसार प्रशांत राय दबंग और मनबढ़ किस्म का अपराधी है। प्रशांत अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में मारपीट करता था। इसी दौरान उसका सम्पर्क पास के गांव मलीकपुरा निवासी असलहा तस्कर सुभाष पासी से हो गया। प्रशांत ने 32 बोर का पिस्टल सुभाष पासी से खरीदी थी। अपने दोस्त अखंड राय व अन्य दो को 20 कारतूस भी दिलाया। अखण्ड राय व दोनों साथियों के जरिए प्रशान्त राय मध्य प्रदेश खंडवा के असलहा तस्कर विष्णु सरदार से मिलकर असलहा लाने लगा। वह गाजीपुर एवं आस-पास के जनपदों एवं बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपदों में इन अवैध असलहों को 40-50 हजार रुपये में बेचता था।
प्रशांत अपने साथी राहुल ठाकुर व मुकुन्द प्रधान को भेजकर असलहा मंगाता था। बदले में उन्हें प्रति चक्कर चार—पॉच हजार रूपये देता था। गिरफ्तार असलहा तस्करों के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सारनाथ पुलिस अब तीनों का आपराधिक इतिहास, गिरफ्तारी और उनके पूर्वांचल में सम्पर्क खंगाल रही है। तीनों यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में भी अवैध हथियार आपूर्ति करते थे।
