बरेली, । उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली की थाना बारादरी पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक और शातिर अपराधी काे गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि उसने 26 सितंबर को श्यामगंज पुल के पास पुलिस पर फायरिंग की थी। गिरफ्तार बदमाश की पहचान थाना बारादरी के काजी टाेला निवासी ताजिम के रूप में हुई है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस काे सूचना मिली थी कि ताजिम हारुन नगला पुल के पास बाइक के साथ मौजूद है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ताजिम बिना नंबर की काली अपाचे बाइक से भागने लगा। पीछा करने पर उसने राधा माधव स्कूल के पास बाइक छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे गिरफ्तार करते हुए अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस काे मौके से अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद हुई है।
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त ताजिम एक शातिर अपराधी है। वह पहले भी गौकशी और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार उसे मौलाना ताैकीर रजा और सभासद अनीश ने दंगा भड़काने और भीड़ में हथियार लेकर शामिल होने के लिए तैयार किया था। श्यामगंज पुल के नीचे इसी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है।
