लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात शासन ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सूची में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में नवीन तैनाती दी है।
विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अनिल कुमार सिंह को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ बनाया गया हैं। अनिरुद्ध कुमार को सीआईडी लखनऊ से सेना नायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा भेजा।
