मुरादाबाद, । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में विजय दशमी के अवसर पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। बिजनौर, संभल, दिल्ली, उत्तराखंड के काशीपुर आदि से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें गुरुवार दाेपहर दाे बजे के बाद से देर रात दाे बजे तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने गुरुवार को बताया कि दो अक्टूबर को महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार कुंदनपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन के साथ रावण दहन होगा। इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे से रामलीला ग्राउंड लाइनपार में मेला समाप्ति तक केवल पैदल चलने वाले व्यक्ति कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड तक आएंगे। यह मार्ग वन-वे रहेगा तथा मेला समाप्ति के बाद रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की ओर कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ जा सकेंगे।
दिल्ली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक से समस्त वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ जाएंगे तथा मंडी समिति में स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। जिन वाहनों को रामलीला कमेटी द्वारा वाहन पास जारी किए गए हैं वह वाहन पुतलीघर रोड होते हुए रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर जाएंगे। किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझोली चौराहा, बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ नहीं जाएंगे।
माल गोदाम के वाहनों का संचालन दोपहर दो से रात्रि 2 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दो अक्टूबर को रात्रि 11:30 बजे खुलने वाली नो एंट्री दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात्रि दो बजे खुलेगी।
