बरेली, 24 सितम्बर । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन ने दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जोधपुर-मऊ-जोधपुर के बीच साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी कुल 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, 04823 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को जोधपुर से शाम 5:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 11:20 बजे मऊ पहुँचेगी। रास्ते में जयपुर, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम और आजमगढ़ समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा।
वापसी यात्रा में 04824 मऊ-जोधपुर पूजा विशेष 30 सितम्बर से 02 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से सुबह 4:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8:55 बजे जोधपुर पहुँचेगी।
त्योहारी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन में 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 2 द्वितीय वातानुकूलित, 4 तृतीय वातानुकूलित, 8 शयनयान, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर/डी कोच शामिल रहेंगे।
इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त मांग को देखते हुए यह पूजा विशेष ट्रेन चलायी जा रही है। इससे प्रदेश और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
