अनंतनाग, 19 सितंबर । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के डक्सुम के मथार वन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक जंगली भालू के हमले में 45 वर्षीय एक चरवाहे की मौत हो गई।
एक अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान बशीर अहमद चोपन पुत्र गुलाम रसूल चोपन निवासी तंगपाव सागम कोकरनाग के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए पीएचसी लार्नू ले जाया जा रहा है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।