— डीएम कुशी नगर ने बिधायक के बचाव मे आज तक जाँच को नही किया पूरा, मामला उच्च न्यायालय इलाहबाद मे विचाराधीन
कुशीनगर। राम कोला से विधायक विनय प्रकाश गोंड पर अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने का आरोप हैं। शिकायत पर डीएम और आयुक्त द्वारा जांच नहीं किये जाने पर मामला उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे विचाराधीन हैं।

मामले के याचिकाकर्ता राधाचरण ने फर्स्ट इनफार्मेशन्स से बातचीत मे बताया कि जनपद कुशीनगर राम कोला विधायक विनय गौड़ ने गोड़ विरादरी का रहते हुए गोंड विरादरी का फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर विधायकी का चुनाव लड़ा और जीत हासिल किया हैं।

विधयाक के द्वारा किये गए इस आपराधिक कृत्य को लेकर ज़ब उनके खिलाफ डीएम कुशीगार से शिकायत कि गईं तों डीएम ने मामले की जाँच नहीं जानबूझकर नहीं किया कामोंवेश यही हाल मंडलायुक्त गोरखपुर का भी रहा हैं। हालत ऐसे हैं कि मामले की आज तक जाँच नहीं की गईं।
प्रशासन की इस कार्यशैली से हारकर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे याचिका दाखिल किया गया हैं। जिसका नम्बर 6/2022 हैं जो अभी विचाराधीन हैं और चुनाव याचिका के रूप मे हैं। ज़ब विधयाक के मोबाइल नंबर पर रिंग कर उनके पक्ष को जानने की कोशिस की गईं तों उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा।
