राजगढ़, 6 सितम्बर । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में मातृछाया काॅम्पलेक्स में सैलून की दुकान चलाने वाले युवक की गर्दन पर चाकू से प्रहार किया। वहीं बीचबचाव करने पर आरोपित ने उसके दोस्त पर भी चाकू से हमला कर दिया, आरोपित शराब पीने के लिए दो हजार रुपए की मांग कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खजुरिया निवासी बनवारी (26)पुत्र रमेशचंद्र सेन ने बताया कि मातृछाया काॅम्पलेक्स में सैलून की दुकान चलाता हूं, बीती रात हेमंत उर्फ मोनू पुत्र पहलवानसिंह दुकान पहुंचा और शराब पीने के लिए दो हजार रुपए की मांग करने लगा, मना करने पर उसने गालियां देते हुए गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे गहरा जख्म हो गया। तभी बीचबचाव करने पर हेमंत ने दोस्त राकेश धनगर पर भी चाकू से प्रहार किया, जिससे उसके हाथ में जख्म हो गया। पुलिस ने आरोपित हेमंत के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 118(1), 333 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
