मऊ (एफ आई नेटवर्क )। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस की चौकसी का जायजा गुरूवार को एडीजी जोन वाराणसी पियूष मोरडिया द्वारा लिए जाने की खबर है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वाराणसी मे बतौर एडीजी जोन तैनात पीयूष मोरडिया ज़ी पूर्व मे जनपद मऊ के एसपी भी रह चुके है।

जिले के लगभग हर क्षेत्र से वाकिफ श्री मोरडिया ने गुरूवार की देर रात तक कोतवाली मऊ इलाके की नब्ज टटोली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताते चले की दशहरा और दुर्गापूजा के दौरान के समय शहर की स्थितियों से परिचित श्री मोरडिया ज़ी को जिले मे देखकर अधिकांश बुद्धि जीवीयो के चेहरो पर पर उनके दौर के समय को आज ताजा होते देखा गया ।
बहरहाल दशहरा और दुर्गापूजा के समय पर किसी आसामाजिक तत्वों की नजर न पड़े, त्यौहार सकुशल सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बीते, इसको लेकर पुलिस महकमा क्या- क्या कर सकता है? पर एडीजी ने आवश्यक निर्देश दिया।
