मऊ। थान रानीपुर के बम्हौर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि रिंकू सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया हैं। रानीपुर पीएचसी के डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। मामले मे समचार दिए जाने तक पुलिस एफआईआर दर्ज नही कर सकी हैं। पर्दा उठाने के लिए उजाले का इंतज़ार कर रही हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना रानीपुर के बमहौर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनीधी रिंकू सिंह को आज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात को गोली मार कर घायल कर दिया। घायलवस्था मे प्रधान प्रतिनिधि को उनके परिजनों द्वारा पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर ले जाया गया जहा घायल प्रधान प्रतिनिधि की स्थिति को देखते हुए उसको जिला अस्पताल मऊ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वे इसके बाद जिला अस्पताल नहीं आ कर इलाज के बाबत कही और लेकर चले गए।
घटना रात करीब साधे दस बजे की हैं। पुलिस भी मामले से पर्दा उठाने के लिए उजाले का इंतज़ार कर रही हैं।

1 Comment
मऊ मे प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमले का कारण गांव मे आयोजित खेल प्रतियोगा ! - firstinformations.com
September 28, 2025[…] मऊ मे प्रधान प्रतिनिधि को बदमाशों ने म… […]