👉 मऊ के काल्पनिक अयोध्या (शाही कटरा का मैदान ) मे भगवान राम का बनवास के बाद आगमन और भरत भाई का वियोग देख भाव विहवल हुई जनता
👉 श्रीराम के अयोध्या वापसी के साथ अब दीपोत्स्व की तैयारी
ब्रह्मा नन्द पाण्डेय / सरफराज अहमद
मऊ। जिले के काल्पनिक अयोध्या (शाही कटरा के मैदान) मे सोमवार की अलसूबह परम्परागत भरत मिलाप कार्यक्रम दौरान भगवान श्रीराम 14 वर्ष के बनवास के बाद अयोध्या लौट आये। इस दौरान श्रीराम के इंतज़ार मे भरत का वियोग और इसी बीच हनुमान का भरत को श्रीराम के आने की सुचना दौरान काल्पनिक अयोध्या (शाही कटरा के मैदान ) मे ब्याप्त खुशियों मे भरत और श्रीराम का एक दूसरे से गले लग कर मिलने की मुद्रा को देख लोगो में ख़ुशी के आंशुओ के बीच भावी दीपोत्स्व की तैयारी देखी गईं ।
बताते चले कि नगर के शाही कटरा के मैदान ( काल्पनिक अयोध्या) मे सोमवार की अलसूबह जैसे ही भगवान श्रीराम के पुष्पक विमान को लोगो ने देखा लोग अपनी खुशियों मे जय श्रीराम के नारे से भगवान का स्वागत किया। इसी बीच भगवान के दूत और सेवक श्रीहनुमान का श्रीराम के भाई भरत को, भगवान के आने की सुचना दौरान भरत के वियोग मे अयोध्यावसियो के रूप मे बैठी जनता को भी भाव विहवल होकर बियोग भी देखा गया।
भगवान श्रीराम का दौड़कर अपने भाई भारत से मिलना लोगो को अहलादित किया। काल्पनिक अयोध्या मे काल्पनिक श्रीराम और भरत के मिलन को देख और भरत का भाई श्रीराम के आने की ख़ुशी मे अयोध्या की साजसज्जा कर आगामी दीपोत्स्व की तैयारी मे आगे बढ़ते देखा गया। भगवान श्रीराम अयोध्या मे हैं जनता खुशियों मे दीपोत्स्व की तैयारी कर रही हैं।
👉 भरत मिलाप का कार्यक्रम हमें भाई से प्रेम और भाई के लिए निजी खुशियों के त्याग को दर्शाता हैं। भाई को भाई के लिए ही जीना चाहिए, आइये इस भारत मिलाप के दिन भाई से अलग न रहने की कसम खाएं, और संगठित होकर रहते हुए “संघे शक्ति कलियुगे ” को चरितार्थ करें।
